9414402320, 9549651712        amritumttcollege@gmail.com
  • Last Update: 12-09-2022
Admin Login
logo

Amritum Teacher Training College

Batawadi Tehsil- Anta Dist- Baran (Rajasthan) - 325205
logo

प्राचार्य की कलम में ....

“राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,

जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है”

मैं आप सभी नवआगुन्तक विद्यार्थियों का हमारे महाविद्यालय में तहेदिल से स्वागत करता हूँ। यह महाविद्यालय शहर के शोरगुल के वातावरण से दूर हरे-भरे वातावरण में स्थित है।

इस महाविद्यालय में B.Ed. व D.El.Ed. के दिवर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। इस महाविद्यालय में Curriculum Lab., ICT Lab., Arts Lab., Music Room व अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है। यहाँ पढ़ाने वाले प्रवक्ता उच्च योग्यताधारी है। हमारे कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रवक्ताओं व हमारा ध्येय इस कॉलेज को इसके नाम के अनुसार कोटा विश्वविद्यालय कोटा में प्रथम स्थान पर लाना है। आप सभी विद्यार्थियों के सहयोग से हमारा ध्येय पूर्ण हो सकता है।

“जिन खोजा तिन पाइयां, गहरे पानी पैठ”

अर्थात् जिसने गहरे पानी में उतरकर खोज की है उसे मोती अवश्य मिलते है जो इंसान अपने लक्ष्य को गहरे मनोयोग से तलाशता है उन्हें पाने के लिये कठोर परिश्रम करता है, एक ना एक दिन उसे अपनी मेहनत का प्रतिफल अवश्य मिलता है।

समय-समय पर महाविद्यालय में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि इन परीक्षाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थी चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन करे।

विषय विशेषज्ञ प्रवक्ताओं को समय-समय पर महाविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है। और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारने के लिये प्रेरित किया जाता है।

“भाग्य से जितनी अधिक उम्मीद करेंगे, वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में जितना विश्वास रखोगे, वह उतना ही आपको उम्मीद से अधिक देगा”

आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित........

प्राचार्य

डॉ. धीरज वर्मा